औरंगाबाद, अगस्त 6 -- चालक फरार नवीनगर, संवाद सूत्र। नवीनगर प्रखंड की माली थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान माली बाजार से एक कार में लदे 30 कार्टन देसी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में कुल 750 बोतल शराब जब्त की गई है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि वाहन जांच के दौरान कार चालक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें कार्टन में शराब मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब और कार को जब्त कर थाने लाया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...