बगहा, फरवरी 27 -- बेतिया। प्रधानमंत्री पोषण योजनामें जिले के 75 विद्यालयों में बड़े पैमाने पर धांधली और भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुणाल गौरव ने बताया कि उक्त प्रखंडों के सरकारी स्कूलों में संचालित मध्यान भोजन योजना के संचालन में बड़े पैमाने धांधली और भ्रष्टाचार पकड़े जाने पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि योगापट्टी में 8 और 10 फरवरी को विशेष टीम गठित कर के कुल 35 सरकारी स्कूलों की जांच कराई गई। जिसको लेकर संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ योगापट्टी में योजना के तत्कालीन साधनसेवी रतीश चंद्र तिवारी को भी इस स्थिति के लिए जिम्मेदार और दोषी पाकर चयन मुक्ति की कार्रवाई के स्पष्टीकरण की मांग की गई है। विशेष टीम गठित कर नौतन अंचल के कुल 19 स्कूलों की जांच बीते 13 फरवरी को कराई गई। वहां भी तत्कालीन साधन...