मऊ, मई 18 -- मधुबन। मधुबन और रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित ईंट-भट्ठों पर शनिवार को आबकारी इंस्पेक्टर नेहा यादव के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। इस दौरान सरायमेवागिरी स्थित एक ईंट भट्ठे से 75 लीटर लहन बरामद कर नष्ट कर दिया। साथ ही एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। आबकारी विभाग की छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही। मधुबन और रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायमेवागिरी, चंद्रापार, रामपुर बेलौली, नेमडाड़, गोठाबारी, मर्यादपुर, फतेहपुर में ईंट-भट्ठों का संचालन होता है। आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग ईंट-भट्ठों पर पहुंचकर छापेमारी की। पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। छापेमारी की भनक लगते ही अधिकतर कारोबारी फरार हो गए। टीम ने सरायमेवागिरी स्थित एक ईंट-भट्ठे से 75 लीटर लहन ...