किशनगंज, मई 24 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। नेपाल से अवैध रूप से लाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप को टेढागाछ थाना पुलिस ने जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान तस्करी का आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत शीशागाछी गांव में पुलिस ने शराब पकड़ा है। सहायक थाना अध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम लगभग 5:30 बजे वे संध्या गश्ती के लिए एएलटीएफ प्रभारी सब इंस्पेक्टर महेन्द्र प्रसाद एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ निकले थे। हजारी चौक पर वाहन जांच के दौरान लगभग 6:30 बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति नेपाल से शराब लेकर शीशागाछी गांव के रास्ते भारत में प्रवेश करने वाले हैं। सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस दल शीशागाछी पहुँचा और लगभग 7:30 बजे एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर संदिग्ध सामग्री लाते देखा। पुलिस द्वारा रोके ज...