सहरसा, अगस्त 30 -- महिषी एक संवाददाता । महिषी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के बलुआहा में छापेमारी कर अवैध शराब के कारोबारी बलुआहा निवासी महेंद्र पासी को 75 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार को बलुआहा में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण व बिक्री की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार व सशस्त्र बल के स्थल पर पहुंचे और स्थल की घेराबंदी कर तलाशी शुरू किया। तलाशी के क्रम में 75 लीटर देसी शराब के साथ निर्माण में प्रयोग होने वाला एक छोटा गैस सिलिंडर व चुल्हा बरामद हुआ। पुलिस ने इस अवैध कारोबार के आरोप में महेंद्र पासी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...