काशीपुर, जून 30 -- काशीपुर। आइटीआइ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान कच्ची शराब बेचते दो आरोपियों को 75 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पैगा चौकी पुलिस ने खाईखेड़ा गांव में एक खंडहरनुमा मकान के बरामदे में कच्ची शराब बेचते सुखविंदर सिंह पुत्र सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 90 पाउचों में करीब 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। वहीं आलू फार्म मंगल बाजार के पास से राजेंद्र सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी छोटी बरखेड़ी को 61 पाउच में भरी करीब 45 लीटर कच्ची शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों का आबकारी एक्ट में चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...