गौरीगंज, जुलाई 29 -- अमेठी। आबकारी टीम ने छापेमारी के दौरान चार आरोपियों को कुल 75 लीटर कच्ची शराब के पास हिरासत में लिया। जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश आर्या ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तीन चन्द्रभान वर्मा के नेतृत्व में आबकारी टीम ने मंगलवार को धोकलपुर, पूरे साधन सिंह का पुरवा, गौरीगंज, पाली, पुरे शुक्लन का पुरवा व मूर्ति का पुरवा में छापेमारी की। इस दौरान बाजार शुकुल के ग्राम पुरे शुक्लन का पुरवा व मूर्ति का पुरवा से लगभग 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर टीम ने एक कुंतल लहन महुआ मौके पर नष्ट कराया। वहीं शराब के साथ पकड़े गए चार आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...