मुंगेर, जून 1 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच दिवसीय नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लगाए गये शिविर में लाभुकों की भीड़ रही। जमालपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 20 के डीलर मोहम्मद रिजवान आलम और वार्ड नंबर 19 के डीलर मोहम्मद अलीशेर अली के सामूहिक नेतृत्व में वलीपुर में अंतिम दिन भी शिविर लगाया गया। शिविर में करीब 75 लाभुकों का कार्ड बनाया गया। दिव्यांग व बुजुर्गों को शिविर में विशेष सुविधा दी गयी। मौके पर जमालपुर प्रखंड कार्यालय के विकास मित्र ऑपरेटर शिवानी कुमारी एवं सहयोगी अजय शंकर प्रसाद (एनवाइवी) एवं नगर परिषद जमालपुर स्वच्छता साथी संजय कुमार व क्रांति देवी ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...