प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जीआरपी ने झांरखड के एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो रेल यात्रियों का पलक झपटते ही मोबाइल चोरी कर लेता है। हैरानी की बात ये है कि पकड़े गए दो चोरों के पास से बरामद 86 मोबाइल फोन में 19 आईफोन हैं। एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने 75 लाख कीमत के मोबाइल बरामद करने पर पूरी टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है। जीआरपी इंस्पेक्टर अकलेश सिंह ने बताया कि झारखंड के साहेबगंज निवासी आकाश महतो और भोला कुमार राय को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से कुल 86 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि सवा लाख से डेढ़ लाख कीमत के आईफोन को वे पश्चिम बंगाल में महज 50 हजार रुपये में बेच देते थे। वहां पर आईफोन को भी फारमेट कर दिया जाता है।...