रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- रुद्रपुर। दिनेशपुर पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए 75 लाख की स्मैक के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को थाना दिनेशपुर पुलिस टीम ग्राम चरणपुर रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोककर तलाशी ली गई। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जांच में उनके पास से 256 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 75 लाख बताई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इंद्रजीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह और दिलेर सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी ग्राम बिठौरा मझोला थाना नानकमत्ता के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना दिनेशपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...