नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- IDFC First Bank share: बीते कुछ दिनों से प्राइवेट सेक्टर के IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर बिकवाली मोड में नजर आ रहे हैं। इस माहौल के बीच एक्सपर्ट इस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक शेयर की कीमत 75 रुपये तक जा सकती है। बता दें कि शेयर की पिछली क्लोजिंग 67.63 रुपये थी। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर 65 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। 7 अप्रैल 2025 को शेयर 52.50 रुपये के निचले स्तर तक आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। 26 अप्रैल 2024 को शेयर 86.08 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।शॉर्ट टर्म का टारगेट हेनसेक्स सिक्योरिटीज के एवीपी - रिसर्च, महेश एम ओझा कहते हैं कि तकनीकी चार्ट पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर मजबूत दिख रहे हैं। 70 प्रति शेयर से ऊप...