बदायूं, सितम्बर 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा के तत्वावधान में अवंतीबाई लोधी चैरिटेबल शिक्षण संस्थान में 75 भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एवं जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल पुरुष एवं महिला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण सुना जायेगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज में दिव्यांग जनों को केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य उपकरण वितरित किए जाएंगे एवं उन्हें सम्मानित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...