हापुड़, अप्रैल 26 -- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान तथा जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मलखान सिंह के निर्देशन में शनिवार को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 75 विद्युत अधिनियम, 2003 के अन्तर्गत लंबित शमनीय दंडित मामलों एवं आपराधिक वादों का निस्तारण किया गया। विशेष लोक अदालत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विपिन कुमार द्वारा 48 मामलों का, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार वर्मा द्वारा 21 वादों , अपर सिविल जज (जू०डि०) व जे.एम प्रथम गढमुक्तेश्वरधर्मेन्द्र कुमार भारती द्वारा 1 वाद , सिविल जज (जू.डि) एफ.टी.सी प्रथम आभा द्वारा 1 वाद का, अपर सिविल जज (जू.डि)प्रथम द्वारा 04 वादों का निस्तारण किया गया ।इस प्रकार जनपद न्यायालय में विद्युत अधिनियम, 2003 के अन्तर्गत लंबित शमनीय दंडित मामलों एवं आपराधिक वा...