फतेहपुर, नवम्बर 30 -- खागा।विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की डेडलाइन करीब आने के साथ ही बीएलओ समेत समूची प्रशासनिक मशीनरी लक्ष्य हासिल करने में जी जान से जुटी है। खागा विधानसभा क्षेत्र के कुल 397 बूथों में से 71 बूथों में सौ फीसदी एवं 183 बूथों में 90 प्रतिशत से अधिक कार्य समाप्त हो चुका है। असल चुनौती 31 बूथों में है जहां 65 फीसदी से कम काम हुआ है। समूचे विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम अभिनीत कुमार ने प्रत्येक बूथ की निगरानी के लिए नोडल अफसरों को तैनात किया है। पर्यवेक्षण के लिए डीएम के निर्देश पर बीडीओ, सीडीपीओ, बीईओ, कानूनगो, लेखपाल, एआरपी, निकाय कर्मी, पूर्ति विभाग समेत अन्य विभागों को तैनात किया गया है। हर बूथ की मॉनीटरिंग की जा रही है। खागा विधानसभा क्षेत्र में इनमें 31 बूथ ऐसे हैं जहां 65 प्रतिशत से कम कार्य हुआ है। शनिवार को व्यापार मंडल ने भ...