गढ़वा, अप्रैल 30 -- डंडई। खाद्य सुरक्षा के लाभुकों का ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो गई है। अंतिम दिन तक प्रखंड क्षेत्र के लगभग 75 प्रतिशत लाभुकों के द्वारा ही ई-केवाईसी कराया गया। बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र में 60 हजार 925 लाभुक हैं। उसके विरुद्ध 46 हजार 533 लोगों ने ही ई-केवाईसी कराया। शेष 14 हजार 392 लाभुकों ने ई-केवाईसी नहीं कराया। प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी यशवंत नायक ने बताया कि खाद्य सुरक्षा के लाभुकों का ई- केवाईसी कराने को लेकर सरकार की ओर से तीन-तीन बार मौका दिया गया। उसके बावजूद उक्त लाभुकों ने ई-केवाईसी अंतिम तिथि तक नहीं कराया। अबतक 46 हजार 533 लाभुकों ने ही ई-केवाईसी कराया। अब आगे विभाग के निर्देशानुसार कदम उठाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...