मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में छात्र धनंजय कुमार को 75 नंबर के पेपर में 79 अंक दे दिये गये हैं। वह एलएस कॉलेज में स्नातक सत्र 2022-25 के छात्र हैं। धनंजय इस समस्या को लेकर सोमवार को छात्र संवाद में पहुंचे। उनका कहना था कि पार्ट वन में भूगोल के पेपर में उन्हें 75 की जगह 79 अंक मिल गये हैं। इसके कारण उनका रिजल्ट पेंडिंग हो गया है। रिजल्ट ठीक कराने के लिए वह एक साल से विवि का चक्कर काट रहे हैं। छात्र संवाद में मौजूद प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय और परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ने छात्र को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। वहीं मौजूद परीक्षा विभाग के सेक्शन ऑफिसर दीपेंद्र भारद्वाज और आईटी सेल के नवीन कुमार व अमनराज को जल्द पेंडिंग की समस्या खत्म करने का निर्देश दिया गया। संवाद में छात्रा निधि कुमारी न...