गौरीगंज, अक्टूबर 10 -- अमेठी। जिले के दो थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दो आरोपियों को 75 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। एएसपी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत मुसाफिरखाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान विष्णु पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम चंदौकी थाना मुंशीगंज को 40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। वहीं मोहनगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान नदीम खां पुत्र अकीलुरहमान निवासी आशापुर रूरू को 35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...