रामपुर, दिसम्बर 29 -- ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक नई पहल की गई है। पहली बार शासन ने ग्राम पंचायतों को अनुदान की जगह प्रोत्साहन राशि दी है। अपने संसाधनों से अपने गांव की आय बढ़ाने के लिए जिले में 75 ग्राम पंचायतों को 6.57 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। जिले में कुल 680 ग्राम पंचायतें है इसमें अधिकांश पंचायतें शासन से मिलने वाली धनराशि पर ही निर्भर थी। इससे न सिर्फ विकास कार्य सीमित रहते थे बल्कि पंचायतों की अपनी कोई अलग पहचान भी नहीं बना पाते थे। इस सोच का बदलने के लिए शासन ने पंचायतों को स्वयं की आय बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है। यह योजना किसी योजना के तहत मिलने वाला सामान्य अनुदान नहीं हैं, बल्कि पंचायतों की खुद की कमाई यानि ओन सोर्स रेवेन्यू(ओएसआर) के आधार पर प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया है। इस नीति के तहत 2011 की जन...