जहानाबाद, फरवरी 12 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता। टेहटा थाने के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की शाम गंगासागर गांव में छापेमारी की। जिसमें गांव के सुनील यादव के घर के प्रांगण से भारी मात्रा में गांजा के पेड़ बरामद किया गया। कांटे गए गांजा के पौधे का वजन करीब 75 किलो बताया जा रहा है। छापेमारी के समय घर के लोग भागने में सफल रहे। इस संबंध में थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि इस मामले में सुनील यादव एवं उसके पिता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...