हजारीबाग, फरवरी 10 -- चौपारण : प्रतिनिधि पुलिस व वन विभाग का पोस्ते की खेती के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी जारी है। रविवार को मोरेनिया 35 एकड़, दुरागड़ा 30 और सिकदा में 10 एकड़ में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया गया। एसपी अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर शनिवार और रविवार को जिले के कई थाना प्रभारियों की टोली अलग अलग टीम बनाकर चौपारण के विभिन्न क्षेत्र पहुँचे। पुलिस की टोली अपने साथ 20 ट्रैक्टर लेकर उक्त जंगल पहुंची थी। जहां करीबन 75 एकड़ वनभूमि एवं निजी जमीन पर लहलहा रहा अफीम पोस्ता की खेती को नष्ट कर दिया।प्रशासन की अमला को देख खेतिहर एवं मजदूर घने जंगल की ओर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...