समस्तीपुर, मार्च 6 -- समस्तीपुर, निज प्रतिनिधि। अपराध पर नकेल कसने के लिए समस्तीपुर पुलिस ने मंगलवार रात जिलेभर में विशेष अभियान चलाया। इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली। इस अभियान के दौरान पुलिस ने लूट, हत्या, अपहरण, शराब तस्करी और अन्य गंभीर मामलों में शामिल कुल 75 अपराधियों को गिरफ्तार किया। वहीं सभी को जेल भेजा। इसमें हत्या मामलों में चार अभियुक्त, लूट और अपहरण के मामलों में एक-एक, एससी/एसटी अधिनियम के तहत तीन, दहेज हत्या में एक, आर्म्स एक्ट के मामले में दो, हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में 13, शराब तस्करी से जुड़े आठ अपराधियों और 39 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक ऑल्टो कार और दो मोबाइल बरामद किया है। वहीं, वाहन जांच के दौरान पकड़े गए 22 वाहनों से 32 हजार 500 रुपए जुर्माना व...