मेरठ, अप्रैल 10 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। सोफिया गर्ल्स स्कूल की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर 12 अप्रैल को एल्युमनाई मीट का आयोजन किया जा रहा है। सोफिया ओल्ड गर्ल्स एसोसिएशन (सोगम) की ओर से इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए शानदार तैयारियां की जा रही हैं। इस अवसर पर 75 वर्षों की सोफियन विरासत को प्रर्दशित किया जाएगा। साथ ही स्कूल के इतिहास, शिक्षिकाओं के सम्मान समारोह से लेकर पुरातन सोफियंस का अनुभव भी साझा किया जाएगा। सोगम ने अपनी प्लेटिनम जुबली की थीम बालिका सशक्तिकरण रखी है। उपलब्धियों से भरा है 75 वर्षों का सफर सोफिया स्कूल का 75 वर्षों का सफर उपलब्धियों से भरा है। कई बड़ी अभिनेत्रियां यहां की पढ़ी हैं। अभिनेत्री नीतू कपूर, चित्रांगदा और कई नामचीन डॉक्टर देश-विदेश में साफिया का नाम रोशन कर रही हैं। 75 वर्ष के समारोह की शुरुआत 12 अप्...