सुपौल, जून 5 -- किशनपुर। थाना क्षेत्र के खानपुर सोनवर्षा से पुलिस ने बुधवार सुबह करीब 10 बजे 748 लीटर शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि बौराहा पंचायत के वार्ड चार खानपुर सोनवर्षा निवासी राजेश कुमार राय द्वारा भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब छुपाकर रखने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया गया। इस दौरान खानपुर सोनवर्षा वार्ड चार से बौराहा पंचायत के वार्ड चार निवासी राजेश कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पशुचारा (भूसा) घर में 20 प्लास्टिक बोरा में नेपाली देशी व विदेशी शराब छुपाकर रखी थी। इसकी निशानदेही पर पड़ोस के दूसरे घर से चार कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई। उन्होंने बताया कि जब्त शराब में 621 लीटर नेपाली देशी और 96 लीटर बीयर तथा 31 लीटर अंग्रेजी शराब ब...