दरभंगा, जुलाई 2 -- सिंहवाड़ा। सिंहवाड़ा-कलिगांव-बिरौल पथ पर कलिगांव स्थित सुनसान भऊआ गाछी के पास मंगलवार की अलसुबह छापेमारी कर सिंहवाड़ा पुलिस ने विभिन्न ब्रांड की 745 लीटर विदेशी शराब के साथ मिनी ट्रक एवं कार को जब्त कर लिया। मौके से तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। बताया गया है कि कलिगांव से बिरौल जाने वाली सड़क से चौर में जाने वाली लिंक सड़क भऊआ गाछी के पास शराब की बड़ी खेप उतरने की सूचना मद्य निषेध विभाग से पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ कलिगांव के सुनसान बगीचे में पहुंच गई। वहां ट्रक और कार खड़ी थी। पुलिस की गाड़ी को आते देख तस्कर मौके से भाग निकला। तलाशी के दौरान ट्रक के ढाला के नीचे बने तहखाने से 180 एमएल की 375 बोतल व 750 एमएल की शराब की बोतलें बरामद की गई। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि जब्त दोनों वाहनों क...