बगहा, अक्टूबर 11 -- बगहा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। बगहा पुलिस जिला के सभी थानों के पुलिस के द्वारा क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार की रात बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में बगहा शहर सहित पुलिस जिला के सभी थानों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि चलाये गए इस विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस जिला के विभिन्न थानों की पुलिस के द्वारा 742 वाहनों की जांच की गई। जिन पर लगभग 2.73 लाख रुपया का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसको लेकर पुलिस पदाधिकारी को क्षेत्र में सर्च अभियान चलाने के साथ-साथ शराब को लेकर छापेमारी करने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ वारंटियों ...