महाराजगंज, दिसम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में एसआईआर अभियान के अंतिम दिन शुक्रवार अपराह्न दो बजे तक डिजिटाइज्ड 84.87 फीसदी मतदाताओं में से 74.11 फीसदी की मैपिंग पिछले एसआईआर से हो चुकी है। अब केवल 10.75 फीसदी मतदाता नो मैपिंग में है। इसके अलावा एएसडी सूची में 15.13 फीसदी यानी 3 लाख1 हजार 461 मतदाताओं का नाम शामिल है। इन्हें मृत, शिफ्टेड व अबसेंट के रूप में चिह्नित किया गया है। आपत्ति या दावा नहीं करने पर इन मतदाताओं का नाम अंतिम सूची से बाहर हो सकता है। जिले में 19 लाख 92 हजार 459 मतदाता हैं। इसमें से शुक्रवार अपराह्न दो बजे तक 99.99 फीसदी मतदाताओं का एसआईआर पूरा हो चुका है। 16 लाख 91 हजार 6 मतदाताओं का गणना प्रपत्र डिजिटाज्ड हुआ है। 15.13 फीसदी यानी 3 लाख 1 हजार 461 मतदाताओं का फार्म अनकलेक्टेबल सूची में है। इसमें से सर्वे...