अररिया, सितम्बर 25 -- अररिया। एनएच 327 ई पर एक टेम्पो में लदा 74 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस टेम्पो चालक पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी मो मुख्तार को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि पुलिस ने टेम्पो जब्त कर थाना लेते आया। यह जानकारी देते हुए जोकीहाट थाना के थानेदार राजीव कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू किया। किशनगंज की ओर से आ रही टेम्पो को रोका गया। तलाशी के दौरान विदेशी शराब बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...