मऊ, नवम्बर 16 -- मऊ, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने शनिवार को संदिग्धता के शक में 72 कैरट मुर्गी का अंडा मूल्य 15120 रुपये का सीज किया है। इनके अलावा अंडे और चायपत्ती के नमूने लिए हैं जिन्हें जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जाएगा और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सुरेश मिश्र ने बताया कि जन शिकायतों तथा जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर के हकीकतपुरा स्थित वसीम निवासी तमड़िया जनपद मुरादाबाद के मुर्गी का अंडा विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में कुल 74 कैरट मुर्गी का अंडा (कुल 2160 अंडे), एक टीन में लगभग 14 लीटर चायपत्ती का घोल तथा चार पैकेट चायपत्ती ब्रांड ताजा पाया गया। इसके बारे में वसीम से पूछने पर बताया गया कि चायपत्ती ...