प्रयागराज, मई 9 -- जिले में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के 74 रिक्त पदों पर चयन के लिए दूसरे चरण के आवेदन 16 मई तक लिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने अध्यापन के पांच साल पूरा कर चुके शिक्षकों से पहले सात मई की शाम पांच बजे तक आवेदन मांगे थे। अब अंतिम तिथि बढ़ाकर 16 मई कर दी गई है। आवेदन रजिस्टर्ड डाक से समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय मम्फोर्डगंज फव्वारा चौराहा पर भेजे जाने हैं। एआरपी हिन्दी के 17, अंग्रेजी 12, विज्ञान 15, गणित 12 और सामाजिक विषय के 18 पद शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...