अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़। शाहजमाल स्थित हजरत नन्हे मियां रहमतुल्ला अलैह के पीर का 74वां उर्स शरीफ अकीदत और मोहब्बत के माहौल में मनाया गया। उर्स में दूर-दराज से सैकड़ों जायरीन और अकीदतमंदों ने शिरकत की। कव्वालों ने सूफियाना कलाम और कव्वालियां पेश कर माहौल को रुहानी बना दिया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मोहम्मद इरशाद ने कहा कि "हमेशा औलिया-ए-इकराम के आस्तानों से ही मोहब्बत, अमन और भाईचारे का पैगाम निकलता है। इस मौके पर सपा के जिला उपाध्यक्ष राशिद चौधरी, सज्जाद नसी, अब्दुल कुद्दूस, नदीम, राजू भाई, अब्दुल कादिर, इकबाल, बॉबी, बबलू, अशफाक ने अमन-चैन की दुआ मांगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...