हाजीपुर, फरवरी 25 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता होली पर्व को देखते हुए मद्य निषेध एवं उत्पाद थाने की पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के बिठौली के पास मद्य निषेध एवं उत्पाद थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक डाला टेंपो पर लोड 21 गैलन से 734 लीटर स्प्रिट के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनों गिरफ्तार तस्कर पटना सिटी स्थित कटमली चक निवासी रणजीत चौधरी के पुत्र राजा कुमार एवं संजय शाह के पुत्र मनीष कुमार बताया गया है। यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर शराब तस्कर गाड़ी से शराब ले जा रहे है। उत्पाद अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया। टीम में हाजीपुर उत्पाद थानाध्यक्ष ...