कुशीनगर, अक्टूबर 12 -- कुशीनगर। दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज के पर्व को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ जिले में बड़ा अभियान चलाया। डीएम महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश कुमार राय के नेतृत्व में टीम ने तमकुहीरोड़, नौरंगिया, पिपरा बाजार सहित कई बाजारों में पहुंच जांच की। इस कार्रवाई के दौरान रसगुल्ला, लाल मोहन, बालूशाही, बूंदी लड्डू, मिल्क केक और बेसन के नमूने लिए गये। वहीं कुल 63 किलो दूषित मिठाइयां मौके पर नष्ट की गईं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 10,380 रही। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने समउर रोड तमकुहीराज से 733 किलो बेसन की बोरियों पर निर्माण तिथि, बैच नंबर और एक्सपायरी डेट अंकित नहीं ह...