मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- पारू। थाना क्षेत्र के पारू चौक पर शनिवार की रात पुलिस ने एक कार की सीट और बोनट में बने तहखाने से 73 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। वहीं, कार सवार उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के कोतवाली थाने के रामपुरगुलाम टोला निवासी चालक प्रेम कुमार, सारणपुर थाने के रामपुर कारखाने निवासी आशिया खातून और सहिना खातून को गिरफ्तार किया है। जमादार शंकर प्रसाद ने बताया कि तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...