फरीदाबाद, अगस्त 26 -- फरीदाबाद,वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 60किलोमीटर के दायरे में सिर्फ एक टोल की नीति को लेकर आदेश जारी किया है। इस लिहाज से आकलन करें तो दिल्ली-आगरा हाईवे पर 73 किलोमीटर एरिया में तीन टोल प्लाजा चल रहे हैं। इसी तरह केजीपी एक्सप्रेसवे पर भी जिले की सीमा से लेकर पलवल तक तीन टोल टैक्स प्लाजा हैं। दिल्ली-आगरा हाईवे के बदरपुर बॉर्डर फ्लाईओवर पर दिल्ली और फरीदाबाद के बीच आवाजाही करने पर टोल वसूला जाता है। इससे आगे पलवल की सीमा में गदपुरी गांव में टोल प्लाजा है और इसके बाद होडल में कोसी कलां-करमन बॉर्डर पर टोल प्लाजा है। बदरपुर बॉर्डर से लेकर होडल के बीच की दूरी 73 किलोमीटर से ज्यादा है। इसमें करीब 73 किलोमीटर लंबे हाईवे में तीन टोल बने हुए हैं। इसी तरह केजीपी एक्सप्रेसवे पर फरीदाबाद में मोठूका तो ...