गोपालगंज, मार्च 5 -- सिधवलिया, एक संवाददाता। महम्मदपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात हरपुर टेंगराही के समीप एनएच 27 पर वाहन जांच के क्रम में एक कार पर लदे 72.49 किलोग्राम गांजा बरामद किया। कार पर सवार चार तस्कर भी पकड़े गए। थानाध्यक्ष राजा बाबू ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में सारण जिले के मांझी थाने के एकडेंगवा गांव के रवि कुमार व पंकज सिंह, मुजफ्फरपुर जिले के पियार थाने के पाठशाला बैजनाथपुर गांव के संदीप कुमार तथा पंजाब के मोहाली जिले के फेज-11 थाने के एसएस नगर मोहाली के राजेश कुमार शामिल हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 अभय कुमार रंजन ने बताया कि बरामद गांजा की कीमत लगभग 8 लाख रुपए आंकी गई है। गांजा नेपाल से यूपी व पंजाब तस्करी कर ले जाया जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...