सोनभद्र, जून 2 -- अनपरा,संवाददाता। निजी क्षेत्र के एमईआईएल अनपरा सी बिजलीघर के कोयला स्टाक में मई महीने में लगभग 72 हजार टन की भारी कमी दर्ज हुई है। बिजलीघर की दोनों इकाइयों का लगातार पूर्ण क्षमता से उत्पादन के अतिरिक्त जिला पंचायत ठेकेदार द्वारा परिवहन शुल्क वसूली को लेकर तीन दिन तक बिजलीघर की सड़क मार्ग से कोयला आपूर्ति बाधित करना इसकी वजह मानी जा रही है। बिजलीघर मे रविवार तक 1.37 लाख टन ही कोयला शेष बचा हुआ था जो निर्धारित नारमेटिव कोयला स्टाक का आधे से भी कम है। बिजलीघर में पहली मई को कोयला स्टाक 2.09 लाख टन बताया गया है। मानसून की बारिश शुरू होने से पहले बिजलीघर को कम से कम एक बार फिर नारमेटिव स्टाक 2.70 लाख टन कोयला स्टाक करना होगा नही तो बारिश में बिजली उत्पादन पर असर पड़ना तय है। इसके अतिरिक्त ऊर्जांचल के ओबरा को छोड़ शेष सभी बिजल...