सहरसा, मई 16 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। पोषण ट्रैकर एप पर एक भी लाभार्थी का एफआरएस व केवाइसी नहीं करने वाली प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों की 72 सेविकाओं का एक माह का मानदेय कटौती करने का आदेश निर्गत किया है। सीडीपीओ अवन्तिका कुमारी द्वारा इस तरह के आदेश निकलने के बाद सेविकाओं में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि बार-बार निर्देश देने के बाद भी 72 सेविकाओं द्वारा एक भी ईकेवाईसी एवं एफआरएस नहीं किया गया था जिसके बाद सीडीपीओ ने पत्र निर्गत कर मानदेय कटोती की है। सीडीपीओ ने बताया कि इस कार्य में लापरवाही बरतनेवाली सेविका के विरुद्ध चयनमुक्ति की भी प्रकिया की जायेगी। सीडीपीओ ने सेविकाओं को अविलम्ब ईकेवाईसी एवं एफआरएस करने का निर्देश दिया है ताकि आगे की कार्रवाई न हो। उन्होंने बताया की बार-बार वरीय पदाधिकारी द्वारा दिए गए निदेशों के बा...