चंदौली, जुलाई 4 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन के आसपास जिला पुलिस और आरपीएफ ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। ताकि ट्रेनों से होने वाली शराब तस्करी पर रोक लगाई जा सकें। इस दौरान बीते जून माह में चलाये गये अभियान में 72 तस्करों को पकड़ा गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 22:68 लाख है। रेलवे सुरक्षा बल महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार ने बताया कि बिहार में यूपी के पीडीडीयू जंक्शन से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए कारगर अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस अधिक्षक आदित्य लांग्हे, एएसपी अनंत चंद्रशेखर की अगुवाई में गठित टीम में शामिल निरीक्षक गणेश सिंह राणा, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत, अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा, आरपीएफ मानसनगर पोस्ट प्रभारी शाहिद खॉ अभियान चला रहे है...