अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर भारत में ठंड का असर लगातार गहराता जा रहा है। आसार हैं कि इस बार सर्दी रिकॉर्ड तोड़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 72 घंटे बाद ठंड का एक और तेज दौर दस्तक देने वाला है। दरअसल, अफगानिस्तान के इलाके में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उभर रहा है, जो अगले तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल होते हुए उत्तरी मैदानी इलाकों तक पहुंचेगा। इसके प्रभाव से हवा की दिशा बदलने के साथ तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि विक्षोभ के सक्रिय होने से पहले अगले एक से दो दिनों तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि यह उछाल अस्थायी होगा, क्योंकि इसके बाद उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं तेजी से प्रवाहित होंगी, ...