मधुबनी, नवम्बर 8 -- हरलाखी,एक संवाददाता। दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा के लिहाज से शनिवार की रात से इंडो-नेपाल बॉर्डर को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने नो-एंट्री लगा दी। भारत और नेपाल दोनों देशों के लोगों के लिए तत्काल एंट्री और एग्जिट दोनों बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान जटही-पिपरौन बॉर्डर पर एसएसबी ने बैरीकेट लगाकर नेपाल से आने वाले लोगों पर पूर्णत: रोक लगा दी। हालांकि मेडिकल और आपातकाल स्थिति एवं भारत से नेपाल जाने वाले लोगों को आईडी देखकर जाने की अनुमति है। लेकिन इसके लिए उच्चाधिकारियों की अनुमति भी अनिवार्य है। 11 नवंबर को दूसरे चरण के चुनाव सम्पन्न होने के बाद मंगलवार की रात से से आवागमन पूर्व के दिनों की भांति सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा। पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज ने बताया कि द...