बिजनौर, मई 21 -- बिजनौर। समान कार्य-समान वेतन समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रांतीय आह्वान पर आउटसोर्स/संविदा बिजलीकर्मी 72 घंटे की हड़ताल पर चले गए और अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना शुरु कर दिया। दूसरी ओर विभिन्न मांगों के साथ ही निजीकरण के खिलाफ पावर कारपोरेशन के जेई व टीजी 2 ने भी सांकेतिक धरना दिया। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले बुधवार को कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल, बिजनौर के कार्यालय पर कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि यह आंदोलन विभिन्न समस्याओं जैसे समान कार्य समान वेतन, 55 वर्ष सेवानिवृत्ति, संविदाकर्मियों की छंटनी, टीजी-2 को पांच माह बीत जाने पर भी ड्यूटी पर तैनात न करने, ईपीएफ व केवाईसी न होने व कैशलेस उपचार आदि के मुद्...