संभल, जुलाई 10 -- विकासख क्षेत्र की 72 ग्राम पंचायतों में बुधवार को पौधा रोपण किया गया। जिसमें सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान सचिव तथा रोजगार सेवकों के द्वारा पौधे रोपित किए गए। ब्लाक स्तर पर ग्राम्य विभाग से 134758 पौधे तो पंचायत विभाग से 13744 पौधे रोपित किए गए। वहीं दोनों विभागों के माध्यम से डेढ़ लाख पौधे रोपित किए गए हैं। जबकि खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार के द्वारा ब्लाक क्षेत्र की नदरौली ग्राम की वन भूमि पर 2000 पौधे रोपित किए गए। बीडीओ अखिलेश कुमार ने गांव के लोगों से एक एक पौधे में पानी डालने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार, एपीओ रोहित कुमार, सचिव इन्द्रेश कुमार, तकनीकी सहायक सुनील कुमार, वीरेंद्र सिंह, शिवकुमार, त्रिलोकी सिंह, ऋषि पाल सिंह, जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...