गोपालगंज, नवम्बर 13 -- कुचायकोट। उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की देर शाम एनएच-27 स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 719 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में यूपी के कुशीनगर जिले के पडरौना थाना क्षेत्र के बनबीरपुर गांव निवासी कोनेन और गोपालगंज जिले के के नगर थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी फारूक हुसैन शामिल हैं। मौके से एक पिकअप वाहन भी जब्त किया गया, जिसमें केले के नीचे शराब की बड़ी खेप छुपाकर ले जाई जा रही थी। उत्पाद अधीक्षक अमितेश कुमार झा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में उत्पाद निरीक्षक और पुलिस बल की टीम शामिल थी। विभाग ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...