अररिया, दिसम्बर 30 -- पलासी, एक संवाददाता सोमवार की अहले सुबह पलासी पुलिस ने गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर कलियागंज व मियांपुर मार्ग स्थित फुलसारा मोड़ के समीप दो बाइक पर लदे 711 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। इस क्रम में एक तस्कर मो सलमान गांव चहटपुर वार्ड नंबर 13 को गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य दो तस्कर सदरे आलम गांव डुमरिया टोला व मो पिंटू उर्फ फिरदौस गांव मोहनियां पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। इस बाबत पुअनि सियाराम महतो के लिखित बयान पर पलासी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। .दर्ज प्राथमिकी में पुअनि श्री महतो ने बताया कि रविवार को रात्रि की रात्रि गश्ती व छापेमारी अभियान के तहत गुप्त सूचना मिली कि मो सलमान,मो सदरे आलम,मो पिंटू उर्फ फिरदौस ने नेपाल से भारी मात्रा में बाइक पर शराब लेकर क कलियागंज...