रांची, अगस्त 24 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी के अनिगड़ा स्थित सर्वांगीण ग्राम विकास संस्था द्वारा संचालित (एसजीवीएस) हॉस्पीटल में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में संकल्प नेत्र ज्योति पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इसके तहत लगाए गए शिविर में कुल 71 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी उपस्थित रहे। उन्होंने गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मरीजों के बीच विश्व जागृति मिशन नई दिल्ली के संस्थापक सुधांषु जी महाराज की ओर से धोती-साड़ी का वितरण मरीजों के बीच किया गया। एसजीवीएस संस्था के डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि पखवाड़ा के तहत खूंटी सहित तीन जिलों में शिविर लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...