सुल्तानपुर, फरवरी 2 -- अपराध नियंत्रण-अपराधियों पर कार्रवाई का चला अभियान पुलिस अधीक्षक ने कहा,जिले में अपराधियों को ठौर नहीं सुलतानपुर। पुलिस ने 71 बदमाशों को चिह्नित कर उन पर कड़ी कार्रवाई की है। अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर कार्रवाई अभियान के तहत पुलिस यह कार्रवाई कर रही है। बदमाशों को पाबंद कर उनकी निगराने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा,जिले में अपराधियों को ठौर नहीं लेने देंगे। जिले के 8 थानों में की गई इस कार्रवाई में सबसे ज्यादा 23 बदमाशों का चालान थाना चांदा से किया गया। कोतवाली नगर से 11, धम्मौर से 10,धनपत गंज से नौ, कुड़वार से आठ अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। थाना दोस्तपुर से पांच, बन्धुआकला से चार और कादीपुर से एक बदमाश का चालान किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के ...