मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। दोनमा चौक स्थित थोक उर्वरक की दुकान पर कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान 708 बोरी गैर लाइसेंसी कंपनी की खाद जब्त की गई। कृषि पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार ने मेसर्स शशि इंटरप्राइजेज रघुनाथपुर दोनमां के खिलाफ आवेदन दिया है। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि थोक विक्रेता को यारा कंपनी की खाद बिक्री करने का लाइसेंस दिया गया है। दुकानदार को यारा कंपनी से नौ सौ बोरी खाद मिली। गोदाम में यारा कंपनी की एक बोरी खाद नहीं मिली। छापेमारी में सभी गैर लाइसेंसी कंपनी की खाद मिली। पुलिस ने दुकानदार की उपस्थिति में 708 बोरी खाद को जब्त कर सील कर दिया। थानेदार राजू कुमार पाल ने बताया कि आवेदन मिला है। छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...