लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- लखीमपुर, संवाददाता। खीरी टाउन में स्मार्टमीटर न लगवाना अब भारी पड़ेगा। बिजली विभाग ने खीरी टाउन में स्मार्ट मीटर लगवाने को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अभियान चलाने जा रहा है। इस अभियान में 7000 मीटर लगने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। बिजली विभाग के ईई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि खीरी टाउन क्षेत्र में 7000 स्मार्टमीटर लगाने का लक्ष्य है।इसको लेकर लोग स्मार्ट मीटर लगवाने का विरोध कर रहे है। इसके चलते बुधवार को बिजली विभाग, पुलिस विभाग और प्रशासन एक साथ मिलकर स्मार्टमीटर लगाने का अभियान चलाएगे। खीरी में अभी तक महज 300 ही स्मार्टमीटर लग सके है। घरों में लगे पुराने इलेक्ट्रानिक बिजली मीटरों की मीटर रीडरों से रीडिंग की जाती है । कभी-कभी गलत बिल भी बन जाता है। जिससे की उपभोक्ताओं को बिल जमा करने मे कठिनाई होती है। बिल संशोधन ...