प्रयागराज, मार्च 7 -- प्रयागराज। महाकुम्भ के दौरान जहां वाहनों के प्रवेश की बाधा के कारण बाजारों में सामान का स्टॉक कम हो रहा था तो वहीं अगले हफ्ते होली को देखते हुए अब रौनक बढ़ गई है। ड्राई फ्रूट्स, सरसों का तेल, रिफाइंड और मैदा जैसी खाद्य सामग्री की बिक्री बढ़ गई है। पिछले साल की तुलना में इस बार 20 से 30 फीसदी तक सामान महंगे हुए हैं, लेकिन खरीदारों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। थोक बाजार में बादाम 700 रुपये प्रति किलोग्राम और फुटकर बाजार में 900 से 950 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। पिछले वर्ष होली के वक्त थोक बाजार में कीमत 550 रुपये के आसपास थी और फुटकर बाजार में 700 से 750 रुपये प्रति किलो थी। इस बार काजू एक हजार रुपये प्रति किलो हो गया है। जबकि फुटकर बाजार में पिछले साल 850 रुपये किलो काजू बिक रहा था। दुकानदारों का कहना है कि जनवरी और फ...