मोतिहारी, नवम्बर 28 -- कोटवा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नवगोल चौक के समीप बुधवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर 700 लीटर स्प्रिट बरामद किया है। इस दौरान एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, वहीं दो तस्कर भागने में सफल हो गया। छापेमारी में एक पिकअप को भी जब्त किया गया है। स्प्रिट की बरामदगी से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्करों द्वारा भारी मात्रा में स्प्रिट की अवैध खेप किसी वाहन से ले जाई जा रही है। इसके बाद अपर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह एवं एसआई अमन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने सिविल वर्दी में पहुंचकर संदिग्ध वाहन की घेराबंदी की और जांच के दौरान पिकअप गाड़ी पर वाल पुटी की बोरी के नीचे छुपाकर रखे गए 35 प्लास्टिक डिब्बों में लगभग 700 लीटर स्प्रिट बराम...